scriptA Bangladeshi and a Pakistani national arrested for infiltrating from the Pakistan border adjacent to Punjab | पंजाब से सटी पाकिस्तान सीमा की तरफ से घुसपैठ कर रहे एक बांग्लादेशी और एक पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार | Patrika News

पंजाब से सटी पाकिस्तान सीमा की तरफ से घुसपैठ कर रहे एक बांग्लादेशी और एक पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार

locationनई दिल्लीPublished: Mar 09, 2023 09:02:11 pm

Submitted by:

anurag mishra

बीएसएफ के हाथ आज बड़ी कामयाबी लगी है। पंजाब से सटी पाकिस्तान सीमा की तरफ से घुसपैठ कर रहे एक बांग्लादेशी और एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है।

a-bangladeshi-and-a-pakistani-national-arrested-for-infiltrating-from-the-pakistan-border-adjacent-to-punjab.png
A Bangladeshi and a Pakistani national arrested for infiltrating from the Pakistan border adjacent to Punjab
अनुराग मिश्रा। अमृतसर/नई दिल्ली। पंजाब के अमृतसर सेक्टर से सिटी सटी पाकिस्तान सीमा की ओर से भारत में घुसपैठ कर रहे एक व्यक्ति को बीएसएफ के जवानों ने धर दबोचा बीती रात यह घुसपैठिया सन्नाटे का फायदा उठाकर भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश करा था इसी बीच गश्त पर निकले बीएसएफ के जवानों ने इस व्यक्ति पर फायरिंग की और इसे हिरासत में लिया कड़ी पूछताछ के बाद यह पता चला कि घुसपैठिया बांग्लादेशी नागरिक है बीएसएफ की कस्टडी में घुसपैठिए से आगे की पूछताछ जारी है।

बीती रात ही गुरदासपुर सेक्टर के निक्का इलाके से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में घुसने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी नागरिक को भी बीएसएफ के जवानों ने हिरासत में लिया है। बीएसएफ द्वारा पूछताछ में पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक ने अपना नाम आमिर रजा बताया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.