scriptA minor girl in Delhi returned home after getting pregnant, parents refused to keep her | लापता नाबालिग गर्भवती होने के बाद लौटी घर तो मां ने साथ रखने से किया इनकार, कोर्ट में दी ये दलील | Patrika News

लापता नाबालिग गर्भवती होने के बाद लौटी घर तो मां ने साथ रखने से किया इनकार, कोर्ट में दी ये दलील

locationनई दिल्लीPublished: Nov 08, 2023 10:32:13 am

Submitted by:

Shivam Shukla

दिल्ली में एक मां ने दो महीने से लापता हुई अपनी बेटी मिलने के बाद उसे अपने साथ रखने से इनकार कर दिया है। जिसके बाद हाईकोर्ट के आदेश पर उसे एक आश्रय गृह में रखा गया है।

Mother refuses girl custody due to six weeks pregnancy
Mother refuses girl custody due to six weeks pregnancy

देश की राजधानी दिल्ली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक परिवार ने अपनी लापता हुई बेटी मिलने के बाद अपने साथ रखने से इनकार कर दिया है। जिसके बाद हाईकोर्ट के आदेश पर उसे एक आश्रय गृह में रखा गया है। दरअसल, बीते दो महीने पहले यानी सितंबर महीने में लापता हुई एक नाबालिग युवती को दिल्ली पुलिस ने बरामद कर उसे 3 नवंबर को अदालत के सामने पेश किया। इस दौरान बेंच के सामने नाबालिग ने अपना बयान दर्ज कराते हुए अपनी प्रग्नेंसी के बारे में बताया और अपने परिजनों के साथ वापस रहने की इच्छा जताई। लेकिन उसके परिजनों ने उसे अपने साथ वापस रखने से इनकार दिया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.