नई दिल्लीPublished: Nov 08, 2023 10:32:13 am
Shivam Shukla
दिल्ली में एक मां ने दो महीने से लापता हुई अपनी बेटी मिलने के बाद उसे अपने साथ रखने से इनकार कर दिया है। जिसके बाद हाईकोर्ट के आदेश पर उसे एक आश्रय गृह में रखा गया है।
देश की राजधानी दिल्ली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक परिवार ने अपनी लापता हुई बेटी मिलने के बाद अपने साथ रखने से इनकार कर दिया है। जिसके बाद हाईकोर्ट के आदेश पर उसे एक आश्रय गृह में रखा गया है। दरअसल, बीते दो महीने पहले यानी सितंबर महीने में लापता हुई एक नाबालिग युवती को दिल्ली पुलिस ने बरामद कर उसे 3 नवंबर को अदालत के सामने पेश किया। इस दौरान बेंच के सामने नाबालिग ने अपना बयान दर्ज कराते हुए अपनी प्रग्नेंसी के बारे में बताया और अपने परिजनों के साथ वापस रहने की इच्छा जताई। लेकिन उसके परिजनों ने उसे अपने साथ वापस रखने से इनकार दिया।