शुक्रवार को बॉम्बे हाई कोर्ट के जज के चैम्बर में 5 फीट लंबा सांप देखा गया। ये चैम्बर जस्टिस बोरकर का था। इसके बाद आनन फानन में वहाँ मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने वन विभाग की टीम को बुलाया।
वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी। इसके बाद वन विभाग की टीम ने सांप को एक बैग में पकड़ लिया। इस सांप को उचित स्थान पर छोड़ दिया गया है। आप सोशल मीडिया पर शेयर किये गए वीडियो में भी सांप को देख सकते हैं कैसे उसे एक बैग में भरकर ले जाया गया।
Snake rescued from #BombayHighCourt premises earlier today. pic.twitter.com/qvUc2fS7V2
— Live Law (@LiveLawIndia) January 21, 2022
2018 में जब एक जज को सांप ने काटा था
हालांकि, ये कोई पहली घटना नहीं है जब किसी जज के चैम्बर में सांप मिला हो। इससे पहले वर्ष 2018 में नवी मुंबई में एक जज पर उनके चैम्बर में ही सांप ने हमला किया था। सांप ने तब काटा था जब बंदर रोड स्थित पनवेल कोर्ट में जुडिशल मजिस्ट्रेट जेएमएफसी सीपी काशिद अपने चैंबर में बैठे हुए थे। हालांकि, सांप के जहरीला न होने से जज को कोई नुकसान नहीं हुआ था।