scriptAAP MLA Amanatullah Khan sent to 14 days in jail by Delhi Court | AAP विधायक अमानतुल्लाह खान अभी जेल में ही रहेंगे, कोर्ट ने भेजा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में | Patrika News

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान अभी जेल में ही रहेंगे, कोर्ट ने भेजा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

Published: Sep 26, 2022 06:59:51 pm

Submitted by:

Mahima Pandey

Amanatullah Khan : दिल्ली वक्फ बोर्ड में कर्मचारियों की नियुक्तियों को लेकर अनियमितता के मामले में आरोपित AAP विधायक अमानतुल्लाह खान खान को दिल्ली की अदलट से कोई राहत नहीं मिली है। उन्हें 14 दिनों तक और जेल में ही रहना होगा।

AAP MLA Amanatullah Khan sent to 14 days in jail  by Delhi Court
AAP MLA Amanatullah Khan sent to 14 days in jail by Delhi Court
दिल्ली की एक कोर्ट ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में अनियमितताओं और भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को सोमवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। खान को 16 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था और 17 सितंबर को कोर्ट में पेश किया था। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) द्वारा उन्हें पूछताछ के लिए चार दिनों की हिरासत में रखा गया था। इसके बाद उन्हें 21 सितंबर को फिर से कोर्ट में पेश किया गया और उन्हें पाँच की हिरासत में भेजा गया था। आज फिर उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया तो कोर्ट ने 14 दिनों की हिरासत का फैसला सुनाया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.