जयपुरPublished: Jul 26, 2023 05:44:38 pm
Shaitan Prajapat
मानसून सत्र में भाग लेने के लिए आप राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा पहुंचे तो संसद परिसर में एक कौवे ने उनपर हमला कर दिया। इस घटना की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दिल्ली भारतीय जनता पार्टी ने इस फोटो पर तंज कसा है।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा बुधवार को मानसून सत्र में हिस्सा लेने के लिए संसद पहुंचे। इस दौरान संसद परिसर राघव चड्ढा को एक कौवे ने हमला कर दिया है। आप नेता राघव को कौआ चोंच मारने लगा। इस घटना की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि आप सांसद राघव चड्ढा फोन पर बात कर रहे है तभी एक कौआ उन पर हमला कर देता है। इसके बाद वे कौवे के हमले से बचते हुए नजर आ रहे है। इस फोटो को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आप नेता पर तंज कसा है। हालांकि इस घटना में उनको कोई चोट नहीं पहुंची है।