नई दिल्लीPublished: Feb 07, 2023 01:17:39 pm
Prabhanhu Ranjan
Delhi MCD Mayor Election: 250 वार्ड वाले दिल्ली नगर निगम में चुनावी जीत के बाद भी अभी तक मेयर चुनाव नहीं हो सका है। सदन में मेयर चुनाव के लिए बुलाई गई तीन बैठकें हंगामे के कारण टल चुकी है। आज मेयर चुनाव पर जारी घमासान सड़कों पर आ गया। भाजपा और आप कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया।
Delhi MCD Mayor Election: दिल्ली में मेयर चुनाव को लेकर मंगलवार को भी भारी घमासान देखने को मिला। सोमवार को सदन में हंगामे के कारण मेयर चुनाव लगातार तीसरी बार टल गया था। सोमवार को मेयर चुनाव के मसले पर सदन में आप और भाजपा के पार्षदों ने जमकर नारेबाजी की थी। दोनों दलों के सीनियर नेताओं ने भी एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए थे। इस बीच आज मंगलवार को मेयर चुनाव के मसले पर आप और बीजेपी कार्यकर्ता एक-दूसरे के खिलाफ सड़कों पर उतरे। दिल्ली नगर निगम के मेयर पद के चुनाव को लेकर भाजपा ने आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। जबकि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के दफ्तर के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान दोनों ओर से एक-दूसरे पर चुनाव नहीं कराने के आरोप लगे। दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे पर चुनाव में देरी का आरोप लगाया।