नई दिल्लीPublished: Jun 09, 2023 01:15:03 pm
Shaitan Prajapat
Kashmir Abaya Controversy: कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद अब जम्मू-कश्मीर तक पहुंच चुका है। मुद्दे पर जहां सियासत शुरू हो गई है वहीं आतंकी संगठन ने स्कूल प्रशासन को धमकी दी है। आइए जानते है हिजाब और अबाया में क्या अंतर है।
Kashmir Abaya Controversy: कर्नाटक सहित कई राज्यों में हिजाब को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। यह मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। इसी बीच जम्मू और कश्मीर में अबाया पहनने को लेकर नया विवाद हो गया है। दरअसल, मामला श्रीनगर के विश्व भारती महिला स्कूल से सामने आया है, जहां छात्राओं ने आरोप लगाया है कि उन्हें अबाया पहनने से रोका जा रहा है। अब यह मामला तूल पड़कता जा रहा है। इस मुद्दे पर सियासत शुरू हो गई है। वहीं आतंकी संगठन ने स्कूल प्रशासन को धमकी दी है। दरअसल, अबाया मुस्लिम महिलाओं द्वारा पहना जाने वाला एक ढीला-ढाला परिधान है।