'2014 में अमीरों की लिस्ट में 609वें नंबर पर रहे अदाणी दूसरे पर कैसे आए', सदन में राहुल गांधी ने उठाए कई सवाल
नई दिल्लीPublished: Feb 07, 2023 04:55:10 pm
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज लोकसभा में अदाणी के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने एयरपोर्ट के टेंडर से लेकर गौतम अदाणी के साथ विदेश दौरों सहित कई अन्य बातों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से सवाल किया।


‘Adani, Adani, Adani….’: Rahul Gandhi questions billonaire Gautam Adani link with PM Modi
संसद के बजट सत्र में मंगलवार यानी आज का दिन काफी गर्म रहा। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा से अपनी बातों की शुरुआत करते हुए अग्निवीर और अदाणी के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि "यात्रा में युवाओं ने हमसे कहा हमें पहले सर्विस और पेंशन मिलती थी लेकिन अब हमें 4 साल के बाद निकाल दिया जाएगा, वरिष्ठ अफसरों ने कहा कि हमें लगता है अग्निवीर योजना हमसे नहीं बल्कि RSS की ओर से आई है और इसे आर्मी पर थोपा गया है।" इसके साथ ही उन्होंने कहा कि "आज पैदल यात्रा करने की परंपरा खत्म हो गई है। शुरुआत में चलते वक्त हम लोगों की आवाज़ सुन रहे थे मगर हमारे दिल में यह भी था कि हम भी अपनी बात रखें। हमने हजारों लोगों से बात की, बुजुर्गों से और महिलाओं से बात की।"