scriptAdani-Hindenburg Case SEBI asked for six months for investigation Supreme Court said No only 3 months will be available | Adani-Hindenburg Case: जांच के ल‍िए SEBI ने मांगे छह महीने, सुप्रीम कोर्ट ने कहा - नहीं सिर्फ 3 माह मिलेंगे | Patrika News

Adani-Hindenburg Case: जांच के ल‍िए SEBI ने मांगे छह महीने, सुप्रीम कोर्ट ने कहा - नहीं सिर्फ 3 माह मिलेंगे

locationनई दिल्लीPublished: May 12, 2023 05:46:27 pm

अदाणी-हिंडनबर्ग मामले में जांच के लिए शुक्रवार को सेबी ने सुप्रीम कोर्ट ने छह महीने का वक्त मांगा। पर सुप्रीम कोर्ट ने सेबी की इस मांग को नकार दिया। कहा सिर्फ तीन माह में जांच पूरी कर कोर्ट में जमा कराएं। 15 मई को अगली सुनवाई होगी।

supreme_court.jpg
Adani-Hindenburg Case: जांच के ल‍िए SEBI ने मांगे छह महीने, सुप्रीम कोर्ट ने कहा - नहीं सिर्फ 3 माह मिलेंगे
Adani-Hindenburg Case पर शुक्रवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट से सेबी ने जांच के लिए छह माह का वक्त मांगा। पर सुप्रीम कोर्ट ने साफ-साफ इनकार करते हुए कहाकि, वह सेबी को Adani Group के शेयर की कीमत में हेरफेर के आरोपों की जांच के लिए सिर्फ तीन माह का ही विस्तार दे सकता है। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहाकि, छह महीने का समय सही नहीं है। हम 14 अगस्त के आस—पास सुनवाई करेंगे और तीन महीने के भीतर आप जांच पूरी कर लें। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहाकि हमने जो कमेटी बनाई थी उसे अभी तक पढ़ा नहीं है। और अब इस मामले की अगली सुनवाई 15 मई को होगी। सेबी के तरफ से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट से कहाकि, मामले को देखते हुए छह महीने का और समय चाहिए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.