नई दिल्लीPublished: Feb 03, 2023 02:31:50 pm
Prabhanhu Ranjan
Adani Hindenburg Row: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से गौतम अडानी को लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा है। विपक्षी दल अडानी ग्रुप पर लगे आरोपों की उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं। इस बीच टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने बताया कि सेबी में अडानी के समधी है। उन्होंने जांच पूर्व सेबी की कमेटी से अडानी के समधी को हटने की मांग की है।
Adani Hindenburg Row: अमरीकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी की मुश्किलें बढ़ गई है। अडानी की कंपनियों के शेयर में गिरावट से उनका नेटवर्थ काफी कमा है। इसी कारण दुनिया के अमीरों की लिस्ट में नंबर तीन से फिसलकर अडानी 21 नंबर पर पहुंच गए हैं। इधर भारत में विपक्षी दल अडानी को लेकर जारी हुई अमीरीकी रिपोर्ट पर सदन में चर्चा और जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) गठित करने की मांग पर अड़ी है। विपक्षी दलों की मांग के कारण दो दिन से बजट सत्र का काम नहीं चल रहा है। अडानी पर हिंडनबर्ग की रिसर्च रिपोर्ट आने और उसके बाद शेयरों में आई गिरावट के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सभी बैंकों को अडानी ग्रुप को दिए कर्ज से संबंधित जानकारी मांगी है। विपक्षी दल अडानी पर लगे आरोपों की उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं। इस बीच टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने अडानी परिवार पर नई जानकारी देते हुए गंभीर सवाल उठाए है।