हालांकि बाद में कांग्रेस सांसद के इस विवादित बयान को लेकर सदन में भारी हंगामा मचा। भाजपा सांसदों ने मांग की कि अधीर रंजन अपने बयान पर माफी मांगे। साथ ही भाजपा के सांसदों ने अधीर रंजन चौधरी के इस बयान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर भी हमला बोला। बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस हाईकमान पर पार्टी के नेता द्वारा इस तरह की टिप्पणी को 'मंजूरी देने' का आरोप लगाया।
#WATCH | "Rashtrapatni" row | ...I accepted my mistake...What do they say about Sonia Gandhi during polls? About Shashi Tharoor's wife? About Renuka Chowdhury? I sought time from President, might get appointment the day after tomorrow, I'll speak with her personally: AR Chowdhury pic.twitter.com/7W1PAw5JzG
— ANI (@ANI) July 28, 2022
मुझसे चूक हुई, मैं राष्ट्रपति जी से माफी मांगूंगा- अधीर रंजन
इस बीच सदन से बाहर निकलते समय मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने अपनी गलती स्वीकारते हुए कहा कि मुझसे चूक हुई। मैं राष्ट्रपति जी से पर्सनली मिलकर इस विषय में माफी मांगूंगा लेकिन इन पाखंडियों से माफी नहीं मांगूंगा। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि जब रिपोर्टर ने टोका तो मैं भीड़ में सुन नहीं पाया, मुझसे चूक हुई है। तीन बार मैंने राष्ट्रपति कहा और एक बार राष्ट्रपत्नी निकल गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर माफी मांगूंगा। मैंने परसों का समय मांगा है, लेकिन इन पाखंडियों से माफी नहीं मांगूंगा।
चौधरी बोले- ये पाखंडी महिलाओं का अपमान करने में माहिर-
इसके अलावा अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मुझसे चूक हुई यह मैं 100 बार स्वीकार चुका हूं। लेकिन सदन में इन पाखंडियों से माफी नहीं मांगूंगा। अधीर रंजन चौधरी ने चुनौती देते हुए कहा कि सत्ता पक्ष के लोग सदन को भंग करने में जुटे थे। उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि सदन में सोनिया गांधी को लेकर, शशि थरूर की पत्नी को लेकर, रेणुका चौधरी को लेकर सदन में क्या कुछ बोला गया। ये पाखंडी महिलाओं का अपमान करने में माहिर है। अभी ये ट्राइबल के लिए आंसू बहा बहा रहे हैं लेकिन मोदी जी के जमाने में भारत के ट्राइबल के साथ सबसे बुरा हालात है।
स्मृति ईरानी बोलीं- भारत के सभी नागरिक से माफी मांगनी चाहिए-
अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा कि मुझसे चूक हुई है। मैं बंगाली हूं। उस शोर में मैं रिपोर्टर का टोकना समझ नहीं सका। बता दें कि इस मसले को लेकर लोकसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस को संसद में और देश की सड़कों पर भारत के प्रत्येक नागरिक से माफी मांगनी चाहिए। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बीजेपी नेताओं की मांग पर कहा कि अधीर रंजन चौधरी पहले ही माफी मांग चुके हैं।