scriptAfghanistan's embassy in India closed from today, what will happen to the refugees now | भारत में अफगानिस्तान का दूतावास आज से बंद, अब शरणार्थियों को क्या होगा | Patrika News

भारत में अफगानिस्तान का दूतावास आज से बंद, अब शरणार्थियों को क्या होगा

locationनई दिल्लीPublished: Oct 01, 2023 03:05:15 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

Afghanistan Embassy Closed India Operation: भारत में अफगान दूतावास ने आज से अपना कामकाज बंद कर दिया है। उन्होंने तालिबान शासन की ओर से संसाधनों की कमी" और अफगानिस्तान के हितों को पूरा करने में विफलता का हवाला दिया है।

afghanistan_embassy00.jpg

Afghanistan Embassy Closed India Operation: भारत में अफगानिस्तान के दूतावास का कामकाज आज यानी 1 अक्टूबर से बंद हो गया है। अफगानिस्तान ने मेजबान देश भारत से सहयोग नहीं मिलने सहित कई चीजों का हवाला दिया है। शनिवार रात को उन्होंने घोषणा की कि वह एक अक्टूबर से यहां अपना कामकाज बंद कर रहे हैं। भारत में अफगान दूतावास ने तालिबान शासन की ओर से संसाधनों की कमी और अफगानिस्तान के हितों को पूरा करने में विफलता का हवाला देते हुए भारत में अपने संचालन को बंद कर दिया। गौरतलब है कि अफगानिस्तान में तालिबान शासन स्थापित होने के बावजूद भारत में अफगागिस्तान की पुरानी सरकार के राजनयिक और दूतावास काम कर रहे थे। भारत में अफगानिस्तान का दूतावास बंद होने के बाद अब शरणार्थियों को काफी परेशानियों से जुझना पड़ेगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.