scriptAfrican American actress and singer Mary Milben on nitish kumar remarks said this | ‘महिलाओं को सीएम …’, नीतीश कुमार के बयान पर इंटरनेशनल सिंगर का फूटा गुस्सा, पीएम मोदी को बताया सर्वश्रेष्ठ नेता | Patrika News

‘महिलाओं को सीएम …’, नीतीश कुमार के बयान पर इंटरनेशनल सिंगर का फूटा गुस्सा, पीएम मोदी को बताया सर्वश्रेष्ठ नेता

locationनई दिल्लीPublished: Nov 09, 2023 10:48:30 am

Submitted by:

Shivam Shukla

बिहार सीएम नीतीश कुमार की महिलाओं को लेकर दी गई टिप्पणी की आलोचना करते हुए अफ्रीकी-अमेरिकी अभिनेत्री और गायिका मैरी मिलबेन ने कहा कि बिहार में महिलाओं को सीएम पद पर चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवारी का ऐलान करना चाहिए।

Mary Millben on Nitish Kumar Remarks
Mary Millben on Nitish Kumar Remarks

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विधानसभा के अंदर महिलाओं को लेकर दिया गया अमर्यादित बयान अब इंटरनेशनल मुद्दा बन चुका है। उनके इस बयान विपक्षी पार्टियां जमकर हमला बोल रही हैं,वहीं देश की कई दिग्गज हस्तियों ने कड़ी आलोचना की है। अब इस विवादित टिप्पणी की मसहूर अफ्रीकी-अमेरिकी अभिनेत्री और गायिका मैरी मिलबेन ने आलोचना की है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि बिहार में महिलाओं के मूल्यों को चुनौती दी जा रही है। यहां की साहसी महिला को आगे आकर बिहार के सीएम पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करनी चाहिए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.