Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi CM: दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की वापसी, कौन बनेगा मुख्यमंत्री? ये है तीन सबसे बड़े दावेदार

Delhi Election Result BJP CM: दिल्ली में बीजेपी सरकारबनाने के करीब पहुंचती दिखाई दे रही है. अगर ऐसा होता है तो 27 साल बाद बीजेपी सत्ता में वापसी करेगी। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि कौन बनेगा मुख्यमंत्री?

2 min read
Google source verification

Delhi Chunav 2025: दिल्ली में वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ही शुरुआती रुझान बताते हैं कि भाजपा आप से आगे निकल गई है, जो 27 साल बाद सत्ता में वापसी का संकेत है। अगर ये रुझान जारी रहे, तो इससे अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लग सकता है, जिनकी पार्टी को चुनावों से पहले कथित भ्रष्टाचार और शासन संबंधी मुद्दों पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।

ये हो सकते हैं दिल्ली मुख्यमंत्री पद के बड़े दावेदार

परवेश वर्मा Pravesh Verma

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे परवेश वर्मा हाई-प्रोफाइल नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। अगर वे विजयी होते हैं, तो यह उनके लिए एक बड़ी राजनीतिक सफलता होगी, जिससे वे मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे आगे चलेंगे।

रमेश बिधूड़ी Ramesh Bidhudi

पूर्व सांसद और एक प्रमुख गुज्जर नेता, रमेश बिधूड़ी आप की आतिशी सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। अपने मुखर स्वभाव के लिए जाने जाने वाले, वे भाजपा की दिल्ली की राजनीति में एक केंद्रीय व्यक्ति हैं। एक बड़ी जीत उनके लिए सरकार में एक महत्वपूर्ण भूमिका हासिल करने का मार्ग प्रशस्त कर सकती है।

बांसुरी स्वराज Bansuri Swaraj

दिवंगत विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज, जो नई दिल्ली से पहली बार संसद पहुंची हैं, ने भाजपा में तेजी से अपनी पैठ बनाई है। अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी द्वारा प्रतिनिधित्व किए जाने वाले ऐतिहासिक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़कर, उन्हें एक हाई-प्रोफाइल राजनीतिक लॉन्च मिला है। अपने बढ़ते प्रभाव के साथ, वह मुख्यमंत्री पद की एक मजबूत दावेदार के रूप में उभर रही हैं।

हालांकि कोई चौंकाने वाला नाम भी सामने आ सकता है। बीजेपी अकसर चौंकाने वाले नाम के लिए जानी जाती रही है। 2023 में बीजेपी ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीत हासिल की और तीनों ही जगह चौंकाने वाले नाम दिए। ऐसे में दिल्ली में बीजेपी कोई चौंकाने वाला नाम दे सकती है।

यह भी पढ़े- Delhi Assembly Election 2025: चुनावी वादों को पूरा करने के लिए हर साल चाहिए 18,500 करोड़, नई सरकार कहा से लाएगी फंड?

यह भी पढ़े- Delhi Election Result 2025 Live Updates: संदीप दीक्षित बोले-BJP चुनाव जीत रही, AAP में चुप्पी, भाजपा में जश्न