script35 साल बाद पुलिसकर्मी की बल्ले-बल्ले, इस चीज का मिलेगा इनाम | After 35 years, policeman will get reward for saving people from robbers | Patrika News
राष्ट्रीय

35 साल बाद पुलिसकर्मी की बल्ले-बल्ले, इस चीज का मिलेगा इनाम

राम औतार सिंह को अगस्त 1989 में डाकुओं को मारकर लोगों को बचाने के लिए वीरता पुरस्कार की घोषणा की गई थी लेकिन उसकी पालना नहीं हुई।

नई दिल्लीDec 05, 2024 / 08:58 am

Anish Shekhar

सुप्रीम कोर्ट के दखल बाद आखिर 35 साल बाद उत्तर प्रदेश के एक पुलिसकर्मी को लोगों को डाकुओं से बचाने का इनाम मिलेगा। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को उत्तरप्रदेश 83 वर्षीय पूर्व कांस्टेबल को 5 लाख रुपये का मानदेय देने का निर्देश दिया।
जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस उज्जल भुइयां की बेंच ने यह आदेश देते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि याचिकाकर्ता को पैसे की जरुरत है, बल्कि ये बातें लोगों के लिए बहुत मायने रखती हैं। याचिकाकर्ता राम औतार सिंह को अगस्त 1989 में डाकुओं को मारकर लोगों को बचाने के लिए वीरता पुरस्कार की घोषणा की गई थी लेकिन उसकी पालना नहीं हुई।
सिंह ने 2023 में घोषणा पर अमल के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो इसे बहुत पुराना मामला मानते हुए विचार नहीं किया गया तो वे सुप्रीम कोर्ट आए। सुप्रीम कोर्ट के नोटिस जारी करने पर उत्तर प्रदेश सरकार ने सिंह को प्रशस्ति पत्र दिया। अब शीर्ष अदालत ने उन्हें पांच लाख रुपए मानदेय देने का निर्देश दिया।

Hindi News / National News / 35 साल बाद पुलिसकर्मी की बल्ले-बल्ले, इस चीज का मिलेगा इनाम

ट्रेंडिंग वीडियो