नई दिल्लीPublished: Mar 17, 2023 10:16:39 am
Shaitan Prajapat
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय पुलिस रिजर्व बल (CISF) में नौकरियों में पूर्व-अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की है। यह घोषणा मंत्रालय द्वारा सीमा सुरक्षा बल (BSF) में पूर्व अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा के कुछ दिनों बाद आई है।
अग्निवीरों के लिए खुशखबर है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) में पूर्व अग्निवीर के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा के एक हफ्ते बाद, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में इसी तरह के आरक्षण की घोषणा की है। पीटीआई के मुताबिक, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल अधिनियम, 1968 (1968 का 50) के तहत बनाए गए नियमों में संशोधन के बाद एक अधिसूचना के जरिए यह घोषणा की गई। इस अधिसूचना में कहा गया है कि पूर्व अग्निवीरों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में भी छूट दी जाएगी।