scriptनोटबंदी से परेशान जनता को मोदी सरकार दे सकती है तोहफा, बजट में होगी सस्ते होम लोन की योजना! | after demonetisation modi govt give gift of cheap home loans | Patrika News
71 Years 71 Stories

नोटबंदी से परेशान जनता को मोदी सरकार दे सकती है तोहफा, बजट में होगी सस्ते होम लोन की योजना!

इसमें 50 लाख रुपए से कम कीमत के घर खरीदने वालों के लिए 6 से 7 फीसदी पर लोन की स्कीम लाई जा सकती है। हालांकि, इस स्कीम में वैसे ही लोगों को लोन मिलेगा, जो पहली दफा घर खरीद रहे होंगे।

Nov 30, 2016 / 09:56 am

नोटबंदी से उपजी आम जनता की परेशानी को मरहम लगाने की तैयारी मोदी सरकार अगले आम बजट में करने जा रही है। अगले बजट में सभी को घर देने की स्कीम हाउसिंग फॉर ऑल को मजबूती देने के लिए सरकार नई स्कीम ला सकती है। 
इसमें 50 लाख रुपए से कम कीमत के घर खरीदने वालों के लिए 6 से 7 फीसदी पर लोन की स्कीम लाई जा सकती है। हालांकि, इस स्कीम में वैसे ही लोगों को लोन मिलेगा, जो पहली दफा घर खरीद रहे होंगे। 
बीपीएल परिवार को घर खरीदने के लिए वित्तीय मदद मुहैया कराई जाएगी। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 2 से 5 लाख रुपए तक हो सकती है। सरकार का यह कदम सभी को घर मुहैया कराने के अपने वादो को पूरा करने के साथ सुस्त पड़े रियल्टी सेक्टर में तेजी लाने के लिए होगा।
बजट होगा अहम

यूकेएफ फाउंडेशन के मेंबर आशीष पांडे ने बताया कि आने वाला बजट मोदी सरकार के लिए काफी अहम होगा। इस बजट में कई लोक-लुभावन घोषणाओं के साथ आम जनता को कई तरह की रियायतें दी जा सकती हैं। 
इसमें सस्ते होम लोन के साथ इनकम टैक्स में रियायत की पूरी उम्मीद है। इससे इस इंडस्ट्री को बूस्ट मिलेगा।

Home / 71 Years 71 Stories / नोटबंदी से परेशान जनता को मोदी सरकार दे सकती है तोहफा, बजट में होगी सस्ते होम लोन की योजना!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो