ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद स्कूल बना मुर्दाघर, इस वजह से अब बच्चे आने को नहीं तैयार!
नई दिल्लीPublished: Jun 09, 2023 11:31:23 am
Odisha Train Accident : दो जून को हुए ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद शवों को सबसे पहले 65 साल पुराने इस स्कूल की बिल्डिंग में रखा गया था। ऐसे में अब स्कूल के बच्चे काफी डरे हुए हैं। उन्होंने स्कूल में आने से मना कर दिया है। जिसके बाद स्कूल की बिल्डिंग गिराकर नई बिल्डिंग बनाने की बात भी सामने आई है।
Odisha Train Accident : ओडिशा के बालासोर जिले में पिछले सप्ताह दर्दनाक हादसा हो गया। जहां भीषण ट्रेन हादसे ने पूरे देश को झंकझोर कर रख दिया। इस घटना में 288 लोगों की मौत हो गई जबकि 1100 से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। जिस समय दुर्घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया तोे बचाव दल ने घायलों कोे अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को पास के एक स्कूल में रखा गया। अब उस स्कूल को लेकर पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। बच्चों में इस कदर खौफ है कि वे पढ़ाई के लिए वहां जाना भी नहीं चाहते हैं।