शुक्रवार शाम बिहार सरकार ने एक पत्र जारी कर बताया कि अग्निपथ स्कीम को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शन से अधिक रूप से प्रभावित कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिमी चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली और सारण जिले में इंटरनेट सर्विस को निलंबित किया जा रहा है। सरकारी आदेश के अनुसार इन जिलों में 19 जून तक के लिए इंटरनेट सर्विस को निलंबित किया गया है। हालांकि जानकारों का कहना है कि इस आंदोलन में शनिवार का दिन बड़ा महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि विपक्षी दलों के नैतिक समर्थन से कई संगठनों ने बिहार बंद का एलान किया है।
Internet services will remain temporarily suspended in Kaimer, Bhojpur, Aurangabad, Rohtas, Buxer, Nawada, West Champaran, Samastipur, Lakhisarai, Begusarai, Vaishali and Saran districts from today till 19th June: Bihar govt pic.twitter.com/H9fBtp9vxh
— ANI (@ANI) June 17, 2022
उल्लेखनीय हो कि सेना भर्ती के लिए नई योजना अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग पर बिहार के कई छात्र-युवा संगठन आइसा-इनौस, रोजगार संघर्ष संयुक्त मोर्चा और सेना भर्ती जवान मोर्चा ने 18 जून यानि शनिवार को एकदिवसीय बिहार बंद की घोषणा की है। इस बंद का राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने नैतिक समर्थन दिया है। एनडीए में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) ने भी सैद्धांतिक समर्थन दिया है।
यह भी पढ़ेंः लूटपाट पर उतारू हुए अग्निपथ के प्रदर्शनकारी, रेलवे काउंटर से लाखों कैश तो AC कोच से कंबल-चादर भी उड़ाए
इन संगठनों ने कहा कि सरकार इस योजना को वापस करने में जितनी देर करेगी, आंदोलन उतना ही विस्फोटक होगा। संगठन के नेताओं ने सरकार को 72 घण्टे का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि यदि सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ और युवाओं का मजाक उड़ाने वाली इस योजना को वापस नहीं लेती, तो 18 को बिहार बन्द और फिर भारत बंद की ओर बढ़ेंगे।
यह भी पढ़ेंः नौ राज्यों में पहुंची अग्निपथ आंदोलन की आग, दो लोगों की मौत, सेना प्रमुख का बड़ा ऐलान
उक्त घोषणा इनौस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अगिआंव विधायक मनोज मंजिल, आइसा के महासचिव व पालीगंज विधायक संदीप सौरभ, इनौस के सम्मानित बिहार राज्य अध्यक्ष व डुमराँव विधायक अजीत कुशवाहा, इनौस के राज्य अध्यक्ष आफताब आलम ने संयुक्त रूप से की है।