अग्निपथ स्कीम के विरोध में आज बिहार में लगातार तीसरे दिन भारी हंगामा हुआ। राज्य के कई जिलों में हिंसक प्रदर्शनकारियों ने कई ट्रेनों को फूंक दिया। बीजेपी दफ्तरों में भी आग लगा दी। इस बीच आरा स्टेशन पर हंगामा और तोड़फोड़ कर रहे प्रदर्शनकारियों ने रेलवे काउंटर से 2.5 लाख रुपए लूट लिए। हंगामे के बाद जब प्रदर्शनकारी आरा स्टेशन से निकल गए, तब स्टेशन पर तैनात रेलवे कर्मचारी को लूट की खबर लगी। अब स्टेशन प्रबंधक सहित अन्य कर्मियों को इस पैसे की भरपाई की चिंता समाई है।
इस बच्चे का क्या कसूर अग्निवीरों।
— Mukesh singh (@Mukesh_Journo) June 17, 2022
दरभंगा में जब स्कूल वैन फंसा अग्निवीरो के बीच,बच्चे डर से रोने लगे।#Bihar pic.twitter.com/nNcSVlDcIq
दरभंगा से सामने आया दिल दहलाने वाला वीडियो-
दूसरी ओर नालंदा में उपद्रवियों ने एक ट्रेन में आग लगा दी, हालांकि इससे पहले एसी कोच में घुसकर यात्रियों को दिए जाने वाले कंबल-चादर लूट लिए। दूसरी ओर बिहार के दरभंगा से एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसे देखकर प्रदर्शनकारियों की करतूत पर कई लोग गुस्सा प्रकट कर रहे हैं। दरअसल यहां प्रदर्शनकारियों की भीड़ में एक स्कूल बस फंस गई। जिसमें कई छोटे बच्चे सवार थे। बस पर पथराव व डंडा चलाते देख कई बच्चे बुरी तरह से रोने लगे।
बिहार में सबसे ज्यादा उबाल, एक यात्री की मौत-
बता दें कि आज इस आंदोलन के कारण दो लोगों की मौत हो गई। बिहार में इस स्कीम को लेकर सबसे ज्यादा उबाल है। यहां लगातार तीसरे दिन हजारों की संख्या में युवा अलग-अलग जिलों में विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। लखीसराय जिले में एक रेल यात्री की मौत इस आंदोलन की वजह से हो गई। बताया जाता है कि लखीसराय रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने मुजफ्फर से भागलपुर तक जाने वाले जनसेवा एक्सप्रेस को अपना निशाना बनाया था। इसी ट्रेन में सवार एक यात्री की दहशत के मारे मौत हो गई। जबकि सिकंदराबाद में फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई।