Stray Cattle : सड़क पर आवारा पशुओं के घूमने पर पशु मालिक को हुई जेल
नई दिल्लीPublished: Nov 22, 2022 11:05:39 am
सतर्क हो जाएं। अपने पशुओं को अगर सड़क पर आवारा घूमने देंगे तो आपको जेल जाना पड़ सकता है। अहमदाबाद में पुशओं के आवारा घूमने की वजह से पशु मलिक को जेल की हवा खानी पड़ रही है।


Stray Cattle : सड़क पर आवारा पशुओं के घूमने पर पशु मालिक को हुई जेल
सड़कों पर आवारा पशुओं के घूमने से होने वाली दुर्घटना और उससे पैदा होने वाले खतरे को लेकर गुजरात हाईकोर्ट संजीदा है। हाईकोर्ट ने सरकार से कई बार मांग कीकि, इस पर कड़ी कार्रवाई की जाए। अब इसकी शुरूआत हो गई है। एडिशनल सेशन कोर्ट अहमदाबाद ने इसकी पहल की है। अपनी गाय को सड़क पर खुला छोड़ने और लोगों के जीवन को खतरे में डालने के आरोप में प्रकाश जयराम देसाई को छह माह की सजा सुनाई गई है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सारंगा व्यास ने आवारा मवेशियों को पकड़ने के लिए गई अहमदाबाद नगर निगम के मवेशी उपद्रव नियंत्रण विभाग (सीएनसीडी) की टीम को धमकी देने के लिए व्यक्ति को दो साल की सजा सुनाई।