नई दिल्लीPublished: Dec 04, 2022 09:59:49 am
Shaitan Prajapat
अब सफदरजंग अस्पताल पर भी साइबर अटैक का मामला सामने आ गया है। हालांकि इस साइबर हमले में अस्पताल की सर्विस को उतना नुकसान नहीं हुआ, जितना एम्स को पहुंचा था।
Safdarjung Hospital cyber attack: दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के अब सफदरजंग अस्पताल पर साइबर हमला होने का मामला सामने आया है। सफदरजंग अस्पताल में नुकसान उतना गंभीर नहीं जितना कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान अस्पताल को हुआ था। सफदरजंग अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक, अस्पताल ओपीडी सेवाएं मैन्युअल रूप से चलाता है इसलिए यह गंभीर नहीं थी। इस बीच एम्स का सर्वर 11वें दिन भी डाउन रहा। दिल्ली एम्स का सर्वर बहाल हो गया है, लेकिन सभी सर्विस मैन्युअल मोड पर चले रही है।