scriptAir India flight makes emergency landing in Karachi after flyer faces health emergency | Pakistan : दुबई से अमृतसर आ रहे एयर इंडिया विमान की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग | Patrika News

Pakistan : दुबई से अमृतसर आ रहे एयर इंडिया विमान की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग

locationनई दिल्लीPublished: Oct 15, 2023 10:39:17 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

Air India Emergency Landing In Pakistan :एयर इंडिया के एक विमान को आपातकालीन स्थिति में पाकिस्तानी के कराची हवाई अडडे पर उतारा गया है। यह विमान दुबई से अमृतसर के लिए आ रहा था।

air_india_karachi.png

Air India Emergency Landing In Pakistan :एयर इंडिया के एक विमान को आपातकालीन स्थिति में पाकिस्तानी के कराची हवाई अडडे पर उतारा गया है। यह विमान दुबई से अमृतसर के लिए आ रहा था लेकिन अचानक एक यात्री के लिए चिकित्सकीय आपातकाल की स्थिति पैदा हो गई। इसके कारण विमान को तत्काल प्रभाव से मोड़ते हुए कराची में तत्काल सहायता के लिए उतारा गया। कराची हवाईअड्डे के डॉक्टर ने जरूरी दवाएं दीं और चिकित्सीय जांच के बाद हवाईअड्डे की मेडिकल टीम ने उड़ान भरने की मंजूरी दे दी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.