नई दिल्लीPublished: Oct 15, 2023 10:39:17 pm
Anand Mani Tripathi
Air India Emergency Landing In Pakistan :एयर इंडिया के एक विमान को आपातकालीन स्थिति में पाकिस्तानी के कराची हवाई अडडे पर उतारा गया है। यह विमान दुबई से अमृतसर के लिए आ रहा था।
Air India Emergency Landing In Pakistan :एयर इंडिया के एक विमान को आपातकालीन स्थिति में पाकिस्तानी के कराची हवाई अडडे पर उतारा गया है। यह विमान दुबई से अमृतसर के लिए आ रहा था लेकिन अचानक एक यात्री के लिए चिकित्सकीय आपातकाल की स्थिति पैदा हो गई। इसके कारण विमान को तत्काल प्रभाव से मोड़ते हुए कराची में तत्काल सहायता के लिए उतारा गया। कराची हवाईअड्डे के डॉक्टर ने जरूरी दवाएं दीं और चिकित्सीय जांच के बाद हवाईअड्डे की मेडिकल टीम ने उड़ान भरने की मंजूरी दे दी।