scriptair india launches ticket sale for domestic and international routes check dates and details | AIR India का बंपर ऑफर! ट्रेन से भी सस्ता हवाई सफर, 1470 रुपए में दुबई-यूरोप घूमने का मौका | Patrika News

AIR India का बंपर ऑफर! ट्रेन से भी सस्ता हवाई सफर, 1470 रुपए में दुबई-यूरोप घूमने का मौका

locationनई दिल्लीPublished: Aug 18, 2023 03:24:28 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

Air India Flight Ticket Booking: यदि आप हवाई से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। एयरलाइन एयर इंडिया आपके लिए खास ऑफर लेकर आई है, जिसमें आप सस्ते में टिकट बुक कर सकते हैं।

Air India Flight Ticket Booking
Air India Flight Ticket Booking

Air Ticket Price Cut: हवाई यात्रा के शौकीन लोगों के लिए एक शानदार मौका आया है। स्पाइसजेट के बाद अब टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया आपके लिए खास ऑफर लेकर आई है। टाटा ग्रुप की ऑनरशिप वाली एयर इंडिया एक बंपर ऑफर लेकर आई है। एयरलाइन अपने घरेलू और इंटरेनशल रूट नेटवर्क पर 96 घंटे की स्पेशल सेल शुरू की है। एयर इंडिया यात्रियों को आकर्षक किराए पर अपनी आगामी यात्राओं की प्लानिंग करने का मौका दे रही है। कंपनी ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूट पर 96 घंटे की सेल शुरू की है। इकोनॉमी क्लास के लिए आप 1470 रुपए में बुकिंग करा सकते हैं। बिजनेस क्लास की बात करे तो इसके लिए टिकट बुकिंग 10,130 रुपए से शुरू की गई है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.