नई दिल्लीPublished: Nov 04, 2023 09:21:49 am
Shaitan Prajapat
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली भर में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है। राजधानी के कई इलाके ऐसे हैं, जहां AQI 500 के पार जा चुका है।
देश की राजधानी दिल्ली में दिवाली से पहले वायु गुणवत्ता गंभीर स्तर पर पहुंच गई है। पूरी दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील हो चुकी है। जहरीली हवा के कारण लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। दिल्ली में खतरनाक जहरीली हवा को देखते हुए ग्रैप 3 भी लागू किया गया है। इसके बावजूद कोई प्रदूषण में कोई सुधार नहीं हो रहा है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता इस सप्ताह लगातार तीसरे दिन 'गंभीर' बनी हुई है। राजधानी के कई इलाके ऐसे हैं, जहां AQI 500 के पार जा चुका है, जिसे 'गंभीर' माना जाता है। हालाकि प्रदूषण के हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कई कदम उठाए हैं।