नई दिल्लीPublished: Nov 30, 2022 06:56:16 pm
Prabhanhu Ranjan
5G Service at Airport: नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश जारी कर कहा है कि वो एयरपोर्ट और उसके आस-पास के क्षेत्र में सी-बैंड 5जी स्पेक्ट्रम को लागू करते समय टेलीकॉम कंपनियों को एक बफर और सेफ्टी जोन बनाए। मंत्रालय के इस निर्देश के बाद एयरपोर्ट और उसके आस-पास 5जी सर्विस अभी नहीं दी जा सकेगी।
5G Service at Airport: एक अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 5G सर्विस का उद्घाटन किया था। जिसके बाद से कई शहरों में 5G सर्विस को लॉन्च किया जा चुका है। 5G सर्विस से इंटरनेट की स्पीड बढ़ चुकी है। लेकिन एयरपोर्ट और उसके आस-पास के क्षेत्रों में 5G सर्विस अभी नहीं मिल सकेगी। इसके लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश जारी किया है।