scriptALH Dhruv Mark III helicopter crashes at Kochi airport crew safe ICG orders probe | ALH ध्रुव मार्क 3 हेलीकॉप्टर कोच्चि हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त, चालक दल सुरक्षित, ICG दिए ने जांच के आदेश | Patrika News

ALH ध्रुव मार्क 3 हेलीकॉप्टर कोच्चि हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त, चालक दल सुरक्षित, ICG दिए ने जांच के आदेश

locationनई दिल्लीPublished: Mar 26, 2023 04:46:46 pm

भारतीय तटरक्षक बल का एक एएलएच ध्रुव मार्क 3 हेलीकाप्टर 26 मार्च रविवार को केरल के कोच्चि हवाई अड्डे पर मुख्य रनवे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सभी चालक दल सुरक्षित हैं।

alh_dhruv_mark.jpg
ALH ध्रुव मार्क 3 हेलीकॉप्टर कोच्चि हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त, चालक दल सुरक्षित, ICG दिए ने जांच के आदेश
भारतीय तटरक्षक बल का एक एएलएच ध्रुव मार्क 3 हेलीकाप्टर 26 मार्च रविवार को केरल के कोच्चि हवाई अड्डे पर मुख्य रनवे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान के रोटर और एयरफ्रेम क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सभी चालक दल सुरक्षित हैं। आईसीजी ने हादसे की वजह का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए हैं। भारतीय तट रक्षक दल ने जानकारी दी कि, विभाग एएलएच ध्रुव बेड़े के ंचालन को फिर से शुरू करने का कार्य कर रहा है। मुम्बई के तट पर नौसेना के एक हेलीकाप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद 8 मार्च से एएलएच ध्रुव हेलीकाप्टरों का बेड़ा खड़ा है। आईसीजी के अनुसार, सीजी 855 कोच्चि स्थित एक एएलएच एमके 3 विमान पर नियंत्रण छड़ लगाने के बाद उड़ान जांच के लिए लगभग 1225 घंटे में कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हो गया। इनफ्लाइट चेक से पहले, एचएएल और आईसीजी टीम ने 26 मार्च 2023 को व्यापक और संतोषजनक जमीनी परीक्षण किया था। भारतीय तट रक्षक के अनुसार, टेकऑफ के तुरंत बाद जब सीजी 855 जमीन से लगभग 30-40 फीट ऊपर था। चक्रीय नियंत्रण ने प्रतिक्रिया नहीं दी। इस पर पायलट ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रनवे को अवरुद्ध करने से बचाने के लिए विमान को लैंडिंग के बाद रनवे के बाईं ओर मोड़ दिया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सभी चालक दल सुरक्षित हैं। विमान के रोटर और एयरफ्रेम को नुकसान पहुंचा है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.