गौर हो कि केंद्र सरकार के अमर जवान ज्योति के नैशनल वॉर मेमोरियल में विलय के निर्णय का विपक्षी पार्टियों ने जमकर विरोध किया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तो फिर से इसे स्थापित करने के संकेत भी अपने ट्वीट में दिया।
#WATCH | Delhi: Amar Jawan Jyoti flame at India Gate merged with the flame at the National War Memorial. pic.twitter.com/Nd1dnfvWYW
— ANI (@ANI) January 21, 2022
पूर्व सैनिक ने इस कदम को सराहा
वहीं, भारत के एक पूर्व सैनिक ले. जनरल शंक प्रसाद ने सरकार के इस निर्णय को सराहा है। उन्होंने कहा कि इसपर जानबूझकर राजनीतिक मुद्दा बनाया जा रहा है। इंडिया गेट पर जो था वो पर्मानेन्ट नहीं था। काफी पहले से वॉर मेमोरियल की मांग थी जो पूरी हो गई और आज अस्थाई तौर पर जल रही लौ को नैशनल वॉर मेमोरियल की लौ में विलय कर दिया गया है।