फिल्मों की शूटिंग से फुर्सत मिलते ही इन दिनों अपने बच्चों के लिए कंबल बुनने और नए-नए तरह के...
Updated: January 16, 2015 12:10:14 pm
फिल्मों की शूटिंग से फुर्सत मिलते ही इन दिनों अपने बच्चों के लिए कंबल बुनने और नए-नए तरह के गेम्स खेलने में जुटी हैं। ब्रुक बताती हैं कि शूटिंग के बीच मिले समय को यूं ही खाली बिताने की बजाय वे कंबल बुनने और कॉर्डी नाम का गेम खेलने में बिताना ज्यादा पसंद करती हैं। ओकेमैग्जीन की खबर के अनुसार अपनी पिछली फिल्म के अनुभवों के बारे में ब्रुक ने उत्साह से बताया कि उन्होंने इस दौरान बच्चों के लिए दो कंबल तैयार किए और इस गेम को खेलने में भी अच्छी-खासी महारत हासिल कर ली। दो बच्चों रॉवन और ग्रिअर की मां ब्रुक ने अपने पति क्रिस हैंची की भी जमकर तारीफ की और कहा कि वे बच्चों की बातों को बेहद दिलचस्पी से सुनते हैं और यह सब देखकर उन्हें बहुत अच्छा लगता है।
पढ़ना जारी रखे
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें