नवादा में सीएम नीतीश पर अमित शाह का हमला, बोले - भाजपा अब कभी नीतीश के साथ न जाएगी, न साथ लेगी
नई दिल्लीPublished: Apr 02, 2023 04:18:09 pm
Union HM Amit Shah In Nawada बिहार में कई जगह हिंसा की वजह से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सासाराम की जनसभा रद हो गई। पर नवादा में आयोजित जनसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार सरकार और सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया। नीतीश कुमार को लेकर अमित शाह ने बिहार की जनता से कइ्र सवाल किए। साथ ही सासाराम की जनता से क्षमा मांगी।


नवादा में सीएम नीतीश पर अमित शाह का हमला, बोले - भाजपा अब कभी नीतीश के साथ न जाएगी, न साथ लेगी
सासाराम का कार्यक्रम रद होने के बाद आज रविवार को नवादा में आयोजित एक जनसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार सरकार और उसके सीएम नीतीश कुमार को आइना दिखाते हुए हमला बोला। अमित शाह ने कहाकि, बिहार सरकार अपने ही वजन से गिरने वाली है। लालू प्रसाद के साथ जाने वाली सरकार बिहार में कभी भी शांति नहीं ला सकती है। नीतीश जी को सत्ता के गोद में बैठने को मजबूर किया। हमारी कोई मजबूरी नहीं है जनता के बीच में जाकर सत्ता में जाएंगे। तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। बिहार की जनता गलतफहमी में नहीं है। बिहार की 40 सीटों पर कमल खिलने जा रहा है। नवादा में भी कमल खिलेगा। इस मौके पर अमित शह ने ऐलान किया कि, नीतीश को भाजपा कभी नहीं लेगी न कभी भी नीतीश के साथ न जाएगी। 2024 के बाद महागठबंधन नहीं रहेगा। नीतीश जी पीएम बनने के मोह में राजद के साथ चले गए। पर अब मोदी जी ही बिहार में कानून व्यवस्था ठीक करेंगे।