अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले की आशंका के बीच एक्टिव हुए अमित शाह, हाई लेवल मीटिंग जारी
नई दिल्लीPublished: Jun 09, 2023 04:19:14 pm
Amarnath Yatra 2023 : इस साल 62 दिनों तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में आज उच्च स्तरीय बैठक होगी। जिसमें यात्रियों की सुविधा और उनकी आवाजाही से संबंधित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी।
Amarnath Yatra 2023 : जम्मू-कश्मीर में 1 जुलाई से शुरू होने वाली श्री अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) इस बार पूरे 62 दिनों तक चलेगी। इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के नेतृत्व में आज उच्च स्तरीय बैठक शुरू हो गई है। गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में अमरनाथ यात्रा सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण बैठक गृह मंत्रालय में आज शाम को 4:00 बजे से शुरू हुई। बैइक में इस बात पर चर्चा की जाएगी कि अमरनाथ यात्रा के रूट पर कौन-कौन से सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे। सूत्रों के मुताबिक, खुफिया जानकारी मिली है कि पाकिस्तानी स्थित आतंकवादी संगठन अमरनाथ यात्रा को बाधित करने की कोशिश कर सकता है। ऐसे में सर्तकता बरतते हुए मार्ग पर पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी।