नई दिल्लीPublished: Apr 02, 2023 09:51:48 am
Shaitan Prajapat
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरा को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार शाम पटना पहुंचे। आज से उनका बिहार दौरा शुरू हो गया है। बता दें कि सासाराम में आयोजित कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है।
बिहार में रामनवमी के बाद से लगातार आग में झुलस रहा है। शनिवार को एक बार फिर हिंसा भड़क गई है। बीते दिन बम धमाके में 5 लोगों के घायल हो गए है। वहीं दूसरी गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बिहार के दो अन्य जिलों में बिगड़े हालात के बीच केंद्रीय मंत्री अमित शाह पटना पहुंच गए है। अमित शाह आज नवादा में रैली को संबोधित करेगे। बता दे कि इससे पहले सासाराम में हिंसा के मद्देनजर गृहमंत्री की जनसभा को रद्द कर दिया गया है।