अमित शाह बोले- पिछली सरकारों ने कभी बॉर्डर पर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की चिंता नहीं की, मोदी कार्यकाल में हुआ काम
नई दिल्लीPublished: Sep 17, 2023 02:29:01 pm
बिहार के अररिया में लैंड पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (LPAI) के नवनिर्मित आवासीय भवनों का गृह मंत्री अमित शाह ने उद्घाटन किया। इसके अलावा बथनाहा में सशस्त्र सीमा बल (SSB) के 35 करोड़ की लागत वाले नवनिर्मित कार्यालय भवनों का वर्चुअल उद्घाटन किया है।


अमित शाह ने कहा कि मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों के इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत काम हुआ है।
अनुराग मिश्रा! नई दिल्ली/अररिया: बिहार में घुसपैठ, भूमि पर कब्जा करना और अवैध व्यापार आदि सीमा संबंधित कई मुद्दें हैं। बिहार के अररिया पहुँचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक कार्यक्रम में बोलते हुए राज्य सरकार और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। गृह मंत्री ने कहा कि सीमांत क्षेत्रों की सभी समस्याओं का हल केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर तुष्टिकरण की नीति के बिना कठोर कदमों के साथ कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में इन सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।