Maharashtra: अमित शाह का उद्धव सरकार पर हमला, कहा, 'राजनीति से ऊपर उठकर सोचें'
नई दिल्लीPublished: Dec 18, 2021 06:52:57 pm
अमिति शाह (Amit Shah) महाराष्ट्र (Maharashtra) में दो दिन के दौरे पर हैं। महाराष्ट्र सरकार पर हमला करते हुए एक कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा, "महाराष्ट्र सरकार को राजनीति से ऊपर उठकर सोचने की आवश्यकता है। ये सहकारिता मंत्रालय महत्व दें यही चाहता हूँ। आखिर क्यों महाराष्ट्र सरकार सहकारिता मंत्रालय की अनदेखी कर रही है?


अमित शाह का उद्धव सरकार पर हमला
अमिति शाह (Amit Shah) महाराष्ट्र (Maharashtra) में दो दिन के दौरे पर हैं। इस दौरान अमित शाह महाराष्ट्र के लोनी में आयोजित एक कार्यक्रम 'सहकार परिषद और कृषि सम्मेलन' में पहुंचे थे। ये कार्यक्रम सहकारिता मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया था। इस दौरान उन्होंने महाविकस आघाडी सरकार पर हमले किए। उन्होंने कहा कि उद्धव सरकार को अब राजनीति से ऊपर उठकर सोचें और सहकारिता मंत्रालय को सपोर्ट करें। इसके साथ ही अमित शाह ने सहकारिता क्षेत्र के महत्व पर भी प्रकाश डाला।