नई दिल्लीPublished: Jun 01, 2023 06:52:29 am
Shaitan Prajapat
Amit Shah Manipur Visit: गृह मंत्री अमित शाह ने मोरेह और कांगपोकपी का दौरा किया। उन्होंने नागरिक समाज संगठनों के साथ व्यापक विचार-विमर्श किया। उन्होंने सशस्त्र बदमाशों के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए कड़ी और त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
Amit Shah Visit Imphal : मणिपुर में जारी हिंसा के बीच गृह मंत्री अमित शाह राज्य के दौरे पर हैं जहां शांति कायम करने के प्रयास किए जा रहे है। अमित शाह ने दौरे के तीसरे दिन मोरेह और कांगपोकपी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नागरिक संगठनों के साथ व्यापक विचार-विमर्श किया। गृह मंत्री शाह ने हिंसाग्रस्त पहाड़ी क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में तेजी लाने को कहा है। चुराचांदपुर, मोरेह, कांगपोकपी में आपातकालीन जरूरतों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा सुनिश्चित करने के लिए कहा है। गृह मंत्री ने कहा कि हमारा संकल्प मणिपुर को एक बार फिर से शांति और सद्भाव के रास्ते पर लाने और जल्द से जल्द अपने घरों में लौटने पर केंद्रित है।