scriptAmritpal Singh Released Video in which he attempt to provoke the sikhs | अमृतपाल ने वीडियो जारी कर सरकार को दी चुनौती, कहा- 'समय आ गया है, पूरी दुनिया के सिख संगठन एकजुट हो' | Patrika News

अमृतपाल ने वीडियो जारी कर सरकार को दी चुनौती, कहा- 'समय आ गया है, पूरी दुनिया के सिख संगठन एकजुट हो'

locationनई दिल्लीPublished: Mar 29, 2023 06:52:16 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

Amritpal Singh Video Massege: वारिस पंजाब दे प्रमुख और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर पंजाब का माहौल गरम है। बीते 12 दिनों से पंजाब पुलिस उसे खोज रही है। इस बीच आज अमृतपाल सिंह ने एक वीडियो जारी कर पूरी दुनिया के सिख संगठनों को एकजुट होने की अपील की है।

amritpal_.jpg
Amritpal Singh Released Video in which he attempt to provoke the sikhs

Amritpal Singh Video Massege: बीते 12 दिनों से पंजाब पुलिस से आंखमिचौली खेल रहे वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह ने वीडियो जारी कर सरकार और प्रशासन को चेतावनी दी है। अमृतपाल सिंह ने वीडियो मैसेज में पूरी दुनिया के सिख संगठनों को एकजुट होने की अपील की है। साथ ही उसने अपनी गिरफ्तारी और साथियों की गिरफ्तारी पर भी बात कही है। पंजाबी में जारी अपने वीडियो संदेश में खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह देश-विदेश में बसे सिख समाज से बैसाखी पर सरबत खालसा (धर्मसभा) बुलाने की अपील करता दिख रहा है। वीडियो में वो यह कहता सुनाई दे रहा है कि यह सिर्फ मेरी गिरफ्तारी का मसला नहीं है। मुझे गिरफ्तारी देने से डर नहीं लगता।


Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.