दरअसल, गुरु नानक देव हॉस्पिटल के एक्स-रे विभाग के पीछे रखे दो ट्रांसफॉर्मर में अचानक ब्लास्ट हुआ और फिर आग लग गई। आग के कारण चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई और हर तरफ धुआँ ही धुआँ फैल गया और ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। अस्पताल के एक्स-रे विभाग भी आग की चपेट में आ गया। वहीं, वार्ड में भर्ती मरीजों और कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकाला गया।
घटना के तुरंत बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और करीब 40 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। इस आग के कारण अस्पताल के कई उपकरणों को नुकसान होने का अनुमान है।
कॉटन फैक्ट्री में काम कर रहे थे कर्मचारी, अचानक भड़की भीषण आग, करोड़ों का नुकसान
भगवंत मान ने किया ट्वीटश्री अमृतसर साहिब में गुरु नानक अस्पताल में आग लगने की मंदभागी घटना की खबर मिली। फायर फाइटर्स मुस्तैदी से हालातों पर काबू पा रहे हैं। परमात्मा की मेहर से किसी जान का नुकसान नहीं हुआ
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) May 14, 2022
मंत्री हरभजन सिंह घटना स्थल पर पहुंच गए हैं...मैं लगातार राहत कामों को मॉनिटर कर रहा हूं
इस घटना पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट करके कहा, "श्री अमृतसर साहिब में गुरु नानक अस्पताल में आग लगने की मंदभागी घटना की खबर मिली। फायर फाइटर्स मुस्तैदी से हालातों पर काबू पा रहे हैं। परमात्मा की मेहर से किसी जान का नुकसान नहीं हुआ। मंत्री हरभजन सिंह घटना स्थल पर पहुंच गए हैं...मैं लगातार राहत कामों को मॉनिटर कर रहा हूं।"
वहीं, राज्य सरकार के मंत्री हरभजन सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने भी कहा कि मेरी नजर लगातार राहत और बचाव कार्य के कामों पर बनी हुई है।
देखें Video आग बुझाने गई फायर लारी संकरी गली में फंसी
My prayers for the safety of patients and staff in Guru Nanak Hospital Amritsar that has been engulfed by fire. pic.twitter.com/wMCY9ukNhM
— Amarinder Singh Raja (@RajaBrar_INC) May 14, 2022