महिंद्रा ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट को टैग कर दिल्ली के इवेंट में दिया न्योता:
अपने ट्वीट में आनंद महिंद्रा ने महिंद्रा ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट जय ए शाह (Jay A. Shah) को भी टैग किया और लिखा कि दिल्ली में होने वाले इवेंट में वरुण का परफॉरमेंस करवाएं. कुल मिलाकर उन्होंने वरुण को स्पेशल न्योता भेजा है।
आपको बता दें कि वरुण डागर हरियाणा के रहने वाले एक स्ट्रीट परफॉर्मर हैं। उन्होंने 20 साल की उम्र में अपना घर छोड़ दिया था। वरुण ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कहा, 'मैं खुश हूं कि मेरे घर वालों ने मुझे नहीं समझा, इस बात की मुझे खुशी है। उन्होंने आगे लिखा– यही कारण है कि मैं आज यहां हूं। मीडिया के मुताबिक वरुण को कई बार पुलिस भी पकड़ कर ले जा चुकी है।
यह भी पढ़ें:चीन का भारी कर्ज चुकाते चुकाते कंगाल हुआ श्रीलंका
उन्होंने पुलिस को समझाया है कि वह एक स्ट्रीट परफॉर्मर हैं। वरुण ये भी कहते हैं कि कुछ पुलिस वाले उन्हें अब समझने लगे हैं। उन्होंने दिल्ली मेट्रो के अंदर भी डांस भी किया है। वरुण जितना अच्छा डांस करते हैं, वह उतना ही अच्छा गिटार बजाते हैं और गाते भी हैं।
Dance on, Varun. We’re all part of the dance of life. Let no one curb your freedom to express yourself & your art. You embody the spirit with which we all hope to dance into the New Year. (@jaytweetshah we should get him to perform at our Delhi events) https://t.co/9VSP1A2Nbl
— anand mahindra (@anandmahindra) January 3, 2022