नई दिल्लीPublished: Sep 27, 2023 12:20:25 pm
Paritosh Shahi
Chetan Anand vs Manoj Jha: संसद के विशेष सत्र के दौरान राजद सांसद मनोज झा ने राज्यसभा में ओमप्रकाश बाल्मीकि की एक कविता सुनाई थी। इस कविता पर राजद के अंदर ही बवाल मच गया है।
Chetan Anand vs Manoj Jha: राजद सांसद मनोज झा ने पार्लियामेंट के स्पेशल सेशन के दौरान जब महिला आरक्षण बिल पर चर्चा हो रही तब मशहूर कवि ओमप्रकाश बाल्मीकि की एक कविता सुनाई थी। दरअसल महिला आरक्षण बिल में ओबीसी कोटा की मांग करते हुए मनोज ने कुछ ऐसी टिप्पणी कर दी जिसके बाद से घर में विरोध के सुर उठने लगे हैं। बाहुबली नेता आनंद मोहन के पुत्र और राजद विधायक चेतन आनंद ने एक फेसबुक पोस्ट के जरीय मनोज झा को खूब सुनाया है। चेतन आनंद ने मंगलवार को फेसबुक लाइव पर आकर कहा कि मनोज झा ने समाजवाद के नाम पर राजपूत का अपमान किया है यह सरासर दोगलापन है। तेजस्वी यादव ए तो जेड की बात करते हैं, सबको साथ लेकर चलने की बात करते हैं लेकिन कुछ नेता उनके विचार को कमजोर कर रहे हैं।