नई दिल्लीPublished: Sep 15, 2023 05:34:09 pm
Paritosh Shahi
Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए कर्नल मनप्रीत सिंह को आज अंतिम विदाई दी गई। शहीद कर्नल के मासूम बेटे ने फौजी वर्दी में उन्हें सैल्यूट कर अंतिम विदाई दी।
Colonel Manpreet Singh Last Rites: आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए कर्नल मनप्रीत को आज शुक्रवार को मोहाली में अंतिम विदाई दी गई। आज सुबह से ही उनके आवास पर हजारों की संख्या में लोग जुट रहे थे, हर शख्स के आंख में कर्नल मनप्रीत को खोने का था। अंतिम यात्रा के दौरान जिस तस्वीर ने समूचे देश को सबसे ज्यादा भावुक किया, वह थी कर्नल मनप्रीत के मासूम बेटे की। उनके नन्हे मासूम बेटे ने फौजी वर्दी पहनकर शहीद पिता को सलाम और जय हिन्द कह अंतिम विदाई दी। इस मार्मिक दृश्य को देख हर किसी की आंखें नम हो गईं। अंतिम यात्रा में शामिल हुए लोगों ने कर्नल मनप्रीत अमर रहें के नारे लगाए।