scriptAnantnag Encounter Update: अनंतनाग में 18 घंटे से चल रही मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद, एक नागरिक की भी मौत | Anantnag Encounter Update: Two army soldiers martyred in the encounter going on for 24 hours in Anantnag, a civilian also died | Patrika News
राष्ट्रीय

Anantnag Encounter Update: अनंतनाग में 18 घंटे से चल रही मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद, एक नागरिक की भी मौत

Indian Army : भारतीय सेना से मिल रही जानकारी के अनुसार आतंकियों से इस मुठभेड़ में हवलदार दीपक यादव और लांस नायक प्रवीण शर्मा को शहादत मिली है।

अनन्तनागAug 11, 2024 / 12:29 pm

Anand Mani Tripathi

अनंतनाग के कोकरनाग में शनिवार से चल रही मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए वहीं एक नागरिक की भी मौत हो गई। भारतीय सेना से मिल रही जानकारी के अनुसार आतंकियों से इस मुठभेड़ में हवलदार दीपक यादव और लांस नायक प्रवीण शर्मा को शहादत मिली है। इस पूरे इलाके को जम्मू कश्मीर पुलिस की एसओजी, सीआरपीएफ और राष्ट्रीय राइफल के जवानों ने पूरे इलाके को घेर रखा है।
थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी और चिनार सेना के सभी रैंकों के अधिकारियों ने रविवार को दोनों सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। भारतीय सेना ने एक्स पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुये कहा कि वह शोक संतप्त परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है।सेना ने कहा, “उनकी बहादुरी कायम है, अनगिनत दिलों को प्रेरणा देती है जबकि वे शाश्वत शांति में आराम कर रहे हैं।”इस बीच, रात में शांति के बाद सुरक्षा बलों की संयुक्त टीमों ने इलाके में बारिश के बीच अहलान गागरमांडू में एक ताजा तलाशी अभियान शुरू किया।
श्रीनगर स्थित रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल एम.के. साहू ने कल कहा कि मुठभेड़ में शामिल आतंकवादी डोडा जम्मू से इलाके में घुस आए थे। उन्होंने कहा कि पांच अगस्त को मानव और इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से यह पुष्टि हुई कि जुलाई में डोडा क्षेत्र में अत्याचार और घटनाओं के लिए जिम्मेदार आतंकवादी किश्तवाड़ रेंज से दक्षिण कश्मीर के कपरान गैरोल इलाके में घुस आए हैं। लेफ्टिनेंट कर्नल साहू ने कहा कि ऑपरेशन एक चुनौतीपूर्ण क्षेत्र में हो रहा है।

JK : किश्तवाड़ में भी शुरू हुई मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में रविवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच संक्षिप्त गोलीबारी हुई। पुलिस प्रवक्ता ने बतााया कि किश्तवाड़ पुलिस स्टेशन के क्षेत्र में SOG,CRPF और RR और आतंकियों के बीच संक्षिप्त गोलीबारी हुई है। फिलहाल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

Hindi News/ National News / Anantnag Encounter Update: अनंतनाग में 18 घंटे से चल रही मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद, एक नागरिक की भी मौत

ट्रेंडिंग वीडियो