scriptAndhra Pradesh bus carrying pilgrims to Sabarimala overturns, over 20 injured | Andhra Pradesh: तीर्थयात्रियों को सबरीमाला ले जा रही बस पलटी, 20 से अधिक यात्री घायल, 3 की हालत गंभीर | Patrika News

Andhra Pradesh: तीर्थयात्रियों को सबरीमाला ले जा रही बस पलटी, 20 से अधिक यात्री घायल, 3 की हालत गंभीर

Published: Nov 19, 2022 01:58:13 pm

Andhra Pradesh: तीर्थयात्रियों को सबरीमाला मंदिर ले जा रही बस केरल के पठानमथिट्टा में पलट गई है। इस हादसे में 20 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं, जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

andhra-pradesh-bus-carrying-pilgrims-to-sabarimala-overturns-over-20-injured_1.jpg
Andhra Pradesh bus carrying pilgrims to Sabarimala overturns, over 20 injured
आंध्र प्रदेश के तीर्थयात्रियों को सबरीमाला मंदिर ले जा रही बस हादसे का शिकार हो गई है। यह बस केरल के पठानमथिट्टा में पलट कर घाटी में गिर गई है। हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद जिला प्रशासन के अधिकारी राहत व बचाव कार्य में जुट गए हैं। क्रेन की मदद से बस को खींचा गया है। जिला प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई है कि इस बस में 44 तीर्थयात्री सवार थे, जिनमें से 20 से अधिक यात्रियों को चोटें आई हैं। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.