1. धर्मना प्रसाद राव (BC)
2. सीदिरी अप्पलाराजू (BC)
3. बोत्सा सत्यनारायण (BC)
4. पेडिका राजन्ना डोरा (ST)
5. गुड़ीवाड़ा अमरनाथ कापू (OC)
6. बुडी मुथ्यालनैडु (BC)
7. दादिसेटी राजा (OC)
8. पिनिपे विश्वरूप (SC)
9.सीएच वेनोगोपालकृष्ण (BC)
10. तनेती वनिता (एससी)
11. करमुरी वेंकट नागेश्वर राव (BC)
12. कोट्टू सत्यनारायण (OC)
13. जोगी रमेश (BC)
14. अंबाती रामबाबू (OC)
15. मेरुगु नागार्जुन (SC)
17. काकानी गोवर्धन रेड्डी (OC)
18. अमजद बाशा शेख बेपारी (अल्पसंख्यक)
19. बुग्गना राजेंद्रनाथ रेड्डी (OC)
20. गुम्मनुरी जयराम (BC)
21. पेड्डीरेड्डी रामचंद्र रेड्डी (OC)
22. के नारायण स्वामी (SC)
23. आरके रोजा (OC)
24. केवी उषा श्रीचरण (BC)
25. आदिमुलपु सुरेश (SC)
बता दें कि जगन सरकार के कैबिनेट के सभी 24 मंत्रियों ने 7 अप्रैल को मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। इसके बाद मंत्रिमंडल का पुनर्गठन किया गया है। फरवरी में मेकापति गौतम रेड्डी की मृत्यु के कारण एक पद रिक्त था इसलिए कुल मंत्रियों की संख्या फिर से 25 हो गई है।