नई दिल्लीPublished: Dec 11, 2022 10:49:27 am
Shaitan Prajapat
पुलिस ने वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (वाईएसआरटीपी) की अध्यक्ष वाई एस शर्मिला की राज्यव्यापी पदयात्रा जारी रखने की कथित अनुमति नहीं दिए जाने के विरोध में उनका अनिश्चितकालीन अनशन तोड़ दिया। उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद रविवार तड़के उन्हें यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
तेलंगाना की टीआरएस सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल बैठीं वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (वाईएसआरटीपी) प्रमुख वाईएस शर्मिला की रविवार को तबीयत खराब होने के बाद हैदराबाद के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वाईएस शर्मिला आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की बहन भी हैं। पुलिस ने पदयात्रा की अनुमति नहीं दिए जाने के बाद वाईएस शर्मिला शुक्रवार से अनिश्चितकालीन अनशन पर थीं। उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद रविवार तड़के उन्हें यहां अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।