scriptAnganwadi Recruitment 2022 : दिल्ली में आंगनबाड़ी में कई पदों पर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल | Anganwadi Recruitment 2022 for many posts in Delhi | Patrika News

Anganwadi Recruitment 2022 : दिल्ली में आंगनबाड़ी में कई पदों पर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

locationनई दिल्लीPublished: Jan 24, 2022 11:28:34 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

Anganwadi Recruitment 2022 : महिला एवं बाल विकास विभाग में नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत भारत के विभिन्न राज्यों के होनहार महिला उम्मीदवारों के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों में भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है।

job

job

Anganwadi Recruitment 2022 : महिला एवं बाल विकास विभाग में नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत भारत के विभिन्न राज्यों के होनहार महिला उम्मीदवारों के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों में भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। जारी अधिसूचना के अनुसार, स्टेनोग्राफर, लेखाकार अधिकारी, व्यवस्थापक समायोजन अधिकारी, परियोजना सूचना अधिकारी, उप मिशन निदेशक, सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर सहित कई पदों पर नौकरी के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।

ऐसे करें आवेदन :—
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wcd.nic.in पर विजिट करें।
— होमपेज पर दिए गए वैकेंसी के ऑप्शन पर क्लिक करें
— इसके बाद अपना पंजीकरण प्रक्रिया पूरा करें।
— उस विशेष नौकरी के लिए आवेदन करें, जिसे आप आवेदन करना चाहते हैं।
— अब पेज पर अपनी पूरी जानकारी दर्ज करें।
— इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करे।
— आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका एक प्रिंट आउट लें।

यह भी पढ़ें – कब शुरू होंगे JEE Mains 2022 के रजिस्ट्रेशन, चेक करें सब डिटेल

शैक्षिक योग्यता स्टेनोग्राफर:
— स्नातक उत्तीर्ण
— अंग्रेजी में टाइपिंग स्पीड 30 शब्‍द प्रति मिनट
— कंप्यूटर कौशल और उत्कृष्ट लेखन कौशल

सहायक सह कंप्यूटर ऑपरेटर:
— स्नातक
— 05 वर्ष का अनुभव होना चाहिए
— कंप्यूटर कौशल और उत्कृष्ट लेखन कौशल
लेखाकार, लेखा अधिकारी:
— कॉमर्स में पीजी/यूजी डिग्री
— 10 साल का अनुभव होना चाहिए
— कंप्यूटर कौशल और उत्कृष्ट लेखन कौशल

प्रशासनिक अधिकारी:
— पीजी / यूजी पास
— कंप्यूटर कौशल और उत्कृष्ट लेखन कौशल

परियोजना कार्यान्वयन अधिकारी:
— पीजी डिग्री उत्तीर्ण
— 08 साल का अनुभव होना चाहिए
उप मिशन निदेशक:
— पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करें
— 10 साल का अनुभव होना चाहिए
— कंप्यूटर कौशल और उत्कृष्ट लेखन कौशल

यह भी पढ़ें – DU में 635 प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के लिए भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल


आयु सीमा
स्टेनोग्राफर – अधिकतम – 35 वर्ष
सहायक सह कंप्यूटर ऑपरेटर – अधिकतम – 35 वर्ष
लेखाकार – अधिकतम – 45 वर्ष
लेखा अधिकारी – अधिकतम – 55 वर्ष (सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी के मामले में 62 वर्ष)
प्रशासनिक अधिकारी – अधिकतम – 55 वर्ष (सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी के मामले में 62 वर्ष)
परियोजना कार्यान्वयन अधिकारी – अधिकतम – 50 वर्ष
उप मिशन निदेशक – अधिकतम – 55 वर्ष
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो