गौरतलब है कि अनिल बैजल दिल्ली सरकार के साथ टकराव को लेकर शुरू से ही काफी चर्चा में रहे हैं। कई मुद्दों पर उनका मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ टकराव अक्सर देखने को मिला है। दिल्ली सरकार और बैजल के बीच सबसे बड़ा टकराव तब हुआ जब केजरीवाल और उनके मंत्रियों के मंत्रिमंडल ने उपराज्यपाल कार्यालय में धरना दिया था और आरोप लगाया था कि राज्य सरकार के साथ तैनात आईएएस अधिकारी निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
गुजरातः चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, हार्दिक पटेल ने दिया इस्तीफा
कौन हैं अनिल बैजलअनिल बैजल 1969 बेच के आईएएस अधिकारी हैं और वो अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केन्द्रीय गृह सचिव का पदभार संभाल चुके हैं। अनिल बैजल से पहले नजीब जंग ने दिया था इस्तीफा
अनिल बैजल से पहले नजीब जंग ने दिसंबर 2016 में प्रधानमंत्री से आग्रह किया था कि वो अपने पद से मुक्त होना चाहते हैं और इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की थी। वो वर्ष 2013 से दिसंबर 2016 तक दिल्ली के उपराज्यपाल रहे थे। उनके बाद ही अनिल बैजल को उपराज्यपाल बनाया गया था।