नई दिल्लीPublished: Jul 29, 2023 03:30:37 pm
Shaitan Prajapat
Anju-Nasrullah Love Story: भारत छोड़कर पाकिस्तान गई अंजू उर्फ फातिमा को लेकर रोज नई नई खबर सामने आ रही है। अब खबर आ रही है कि पाक स्टार ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीईओ मोहसिन खान अब्बासी ने अंजू को शादी के बाद 10 मंजिला अपार्टमेंट में एक 40 लाख रूपये का फ्लैट गिफ्ट किया है।
Anju-Nasrullah Love Story: भारत से पाकिस्तान गई अंजू इस्लाम कबूल कर ‘फातिमा’ बन गई है। ‘फातिमा’ बनी अंजू पर पाकिस्तान में पैसों की बौछार हो गई है। निकाह के बाद अब अंजू उर्फ फातिमा और नसरुल्ला को तोहफे मिलने का सिलसिला शुरू हो चुका है। परिजनों और रिश्तेदारों के बाद अब एक बड़े बिजनेसमैन ने भी अंजू को कीमती फ्लैट तोहफे में दिया है। इसके साथ ही मदद के तौर पर एक चेक भी सौंपा है। बिजनेसमैन ने अंजू उर्फ फातिमा को अपनी कंपनी में भी नौकरी देने का वादा किया है। बताया जा रहा है कि अंजू को घर बैठे सैलरी दी जाएगी।