scriptanju nasrullah got gift flat worth rs 40 lakh by pakistan businessman | अंजू पर पाकिस्तान में पैसों की बौछार! गिफ्ट में मिला 40 लाख का फ्लैट, घर बैठे सैलरी देने का भी ऐलान | Patrika News

अंजू पर पाकिस्तान में पैसों की बौछार! गिफ्ट में मिला 40 लाख का फ्लैट, घर बैठे सैलरी देने का भी ऐलान

locationनई दिल्लीPublished: Jul 29, 2023 03:30:37 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

Anju-Nasrullah Love Story: भारत छोड़कर पाकिस्तान गई अंजू उर्फ फातिमा को लेकर रोज नई नई खबर सामने आ रही है। अब खबर आ रही है कि पाक स्टार ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीईओ मोहसिन खान अब्बासी ने अंजू को शादी के बाद 10 मंजिला अपार्टमेंट में एक 40 लाख रूपये का फ्लैट गिफ्ट किया है।

भारत से PAK गई अंजू पर पैसों की बौछार
भारत से PAK गई अंजू पर पैसों की बौछार

Anju-Nasrullah Love Story: भारत से पाकिस्तान गई अंजू इस्लाम कबूल कर ‘फातिमा’ बन गई है। ‘फातिमा’ बनी अंजू पर पाकिस्तान में पैसों की बौछार हो गई है। निकाह के बाद अब अंजू उर्फ फातिमा और नसरुल्ला को तोहफे मिलने का सिलसिला शुरू हो चुका है। परिजनों और रिश्तेदारों के बाद अब एक बड़े बिजनेसमैन ने भी अंजू को कीमती फ्लैट तोहफे में दिया है। इसके साथ ही मदद के तौर पर एक चेक भी सौंपा है। बिजनेसमैन ने अंजू उर्फ फातिमा को अपनी कंपनी में भी नौकरी देने का वादा किया है। बताया जा रहा है कि अंजू को घर बैठे सैलरी दी जाएगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.