7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंजू से बनी फातिमा के सामने मुसीबत बन खड़ा हुआ ठिकाना, न पीहर का घर न पति का आशियाना, जानें कहां रहेगी

Anju returned to india: अंजू के भारत आने की खबर के बाद मीडिया के लोगों ने उसके पूर्व पति अरविंद से बातचीत की। इस दौरान अंजू का नाम सुनते ही अरविंद आग बबूला हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Anju returned to india

Anju returned to india: अपने प्रेमी के लिए ठीक पांच महीने पहले पाकिस्तान गई अंजू बुधवार को भारत लौट आई है। जिसके बाद से वो सुर्खियों में छाई हुई है। अंजू की वापसी बाधा बॉर्डर के जरिए हुई फिर फ्लेन से वो देर रात दिल्ली पहुंची। इस दौरान वो मीडिया से बचती हुई दिखाई दी और बस इतना कहा कि वो खुश है। आज यानी गुरूवार को आईबी की टीम और पंजाब पुलिस ने उससे पूछताछ की है। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने बच्चों के लिए भारत वापस लौटी है। इस दौरान उसने पाकिस्तानी बॉयफ्रेंड नसरूल्लाह से निकाह की भी बात कबूल की है। इसी बीच अंजू के पति अरविंद का बयान सामने आया है। वहीं अंजू के भारत में रहने को लेकर भी कई तरह की बाते सामने आ रही हैं।

गांव वालों ने किया विरोध

वहीं दूसरी ओर अंजू के पाकिस्तान जाने से उसके पिता बेहद नाराज हैं और घर नहीं आने की हिदायत दी है। ऐसे में सवाल उठता हैं कि अंजू किसके पास और कहां रहेगी? बता दें कि मामला गरमाने के बाद मीडिया ने अंजू के पिता के पड़ोसियों से बात की। इस दौरान पड़ोसियों ने अंजू की कड़ी आलोचना की है और कहा कि अगर वो यहां आती है तो उसे गांव के अंदर नहीं घुसने दिया जाएगा। ऐसे अंजू के सामने उसका ठिकाना बड़ी चुनौती बनकर खड़ा हुआ है।