script

यूपी का सीएम कौन? योगी फिर रेस में, मौर्य बन सकते है डिप्टी सीएम!

locationबिलासपुरPublished: Mar 18, 2017 04:52:00 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

उत्तर प्रदेश के सीएम के नाम पर अब कुछ देर बाद फैसला होने वाला है। लखनऊ में बीजेपी विधायक दल की बैठक शामिल होने के लिए यूपी बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ लखनऊ पहुंच चुके हैं।

up cm

up cm

उत्तर प्रदेश के सीएम के नाम पर अब कुछ देर बाद फैसला होने वाला है। लखनऊ में बीजेपी विधायक दल की बैठक शामिल होने के लिए यूपी बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ लखनऊ पहुंच चुके हैं।
यूपी सीएम की रेस में केंद्रीय राज्यमंत्री मनोज सिन्हा का नाम सबसे आगे होने की खबर के बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केशव प्रसाद मौर्य को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग को लेकर लखनऊ में विरोध प्रदर्शन किया। इसके अलावा बीजेपी सांसद आदित्यनाथ को सीएम बनाए जाने की मांग को लेकर गोरखपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। 
हालांकि मनोज सिन्हा ने खुद के सीएम बनने की बात को फिर से खारिज कर दिया। इस बीच, सूत्रों से खबर मिली है कि मनोज सिन्हा को दिल्ली तलब किया गया है। वे वाराणसी से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।
https://twitter.com/ANINewsUP/status/843049609530290176
लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विधायक दल की बैठक की प्रतीक्षा की जाए। वहां पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने केशव प्रसाद मौर्य के नारे लगाए। वहीं, सूत्रों के मुताबिक योगी आदित्यनाथ फिर मुख्यमंत्री की रेस में शामिल बताया जा रहा तो मौर्य को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है।

ट्रेंडिंग वीडियो