scriptAnother Rail Accident in Odisha, Goods Train derailed at Mendhapali in Bargarh | ओडिशा में एक और रेल हादसा, बारगढ़ के मेंधापाली में बेपटरी हुई मालगाड़ी की 5 बोगियां | Patrika News

ओडिशा में एक और रेल हादसा, बारगढ़ के मेंधापाली में बेपटरी हुई मालगाड़ी की 5 बोगियां

locationनई दिल्लीPublished: Jun 05, 2023 11:32:01 am

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

Rail Accident in Odisha: सोमवार को ओडिशा से एक रेल हादसे की खबर सामने आई। मिली जानकारी के अनुसार ओडिशा के बारगढ़ में मालगाड़ी की कई बोगियां बेपटरी से उतर गई। हादसे के बाद ट्रैक जाम हो गया है। राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

ओडिशा में एक और रेल हादसा, बारगढ़ के मेंधापाली में बेपटरी हुई मालगाड़ी की 5 बोगियां
ओडिशा में एक और रेल हादसा, बारगढ़ के मेंधापाली में बेपटरी हुई मालगाड़ी की 5 बोगियां

Rail Accident in Odisha: ओडिशा के बालासोर में दो जून को हुए भीषण रेल हादसे में 275 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की लाश अभी तक घर भी नहीं पहुंची है कि राज्य से एक और रेल हादसे की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को ओडिशा में एक और रेल हादसा हो गया। सोमवार को हुआ हादास ओडिशा के बारगढ़ में हुआ है। बताया गया कि बारगढ़ के मेंधापाली में एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई। यहां मालगाड़ी की पांच बोगियां पटरी से उतर गई। हादसे की सूचना मिलने के ही स्थानीय रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।



Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.