नई दिल्लीPublished: Jun 05, 2023 11:32:01 am
Prabhanshu Ranjan
Rail Accident in Odisha: सोमवार को ओडिशा से एक रेल हादसे की खबर सामने आई। मिली जानकारी के अनुसार ओडिशा के बारगढ़ में मालगाड़ी की कई बोगियां बेपटरी से उतर गई। हादसे के बाद ट्रैक जाम हो गया है। राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
Rail Accident in Odisha: ओडिशा के बालासोर में दो जून को हुए भीषण रेल हादसे में 275 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की लाश अभी तक घर भी नहीं पहुंची है कि राज्य से एक और रेल हादसे की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को ओडिशा में एक और रेल हादसा हो गया। सोमवार को हुआ हादास ओडिशा के बारगढ़ में हुआ है। बताया गया कि बारगढ़ के मेंधापाली में एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई। यहां मालगाड़ी की पांच बोगियां पटरी से उतर गई। हादसे की सूचना मिलने के ही स्थानीय रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।